हिसार: जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बुधवार को शहर की सड़कों पर उतरकर कोविड प्रबंधों की समीक्षा की, मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला गया और इस दौरान नागरिकों को कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की हिदायत दी गई. वहीं इस दौरान बस स्टेंड के सामने ऑटो चालकों को सावधानियां बरतने के लिए भी कहा गया.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी ऑटो चालक मास्क लगाएंगे और सैनिटाइजर भी रखेंगे. ऑटो में ज्यादा सवारी नहीं बैठाएंगे. डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि ऑटो चालक अपने साथ की सीटों पर सवारी नहीं बैठाएंगे और ये भी सुनिश्चित करेंगे की ऑटो में बैठने वाली सभी सवारियां मास्क पहने हों.
लोगों को समझाने सड़कों पर उतरा हिसार प्रशासन, डीसी और डीआईजी ने निकाला फ्लैग मार्च ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते दो दिन बंद रहेगा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, पूरी यूनिवर्सिटी को किया जाएगा सैनेटाइज
इसके पश्चात प्रशासन द्वारा राजगुरू मार्केट में भी दुकानदारोंं को अपनी दुकानों में भीड़-भाड़ ना होने देने की हिदायत दी गई. उनसे कहा गया कि कोरोना महामारी का स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है, फिर भी ये ध्यान रखा जा रहा है कि बाजारों में लोगों के रोजगारों पर कोई असर ना पड़े. ऐसी स्थिति में दुकानदारों को भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी होगी. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की कड़ाई से पालना करनी होगी अन्यथा प्रशासन को भी सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-हिसार: जिंदल मॉर्डन स्कूल में बनेगा 500 बेड का अस्थायी अस्पताल, सामान पहुंचना हुआ शुरू