हिसार:80 वर्षीय वृद्ध महिला को घर से बाहर निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार मामला हिसार के आजाद नगर का है. जहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसकी बहू ने घर से निकाल दिया और उसका सामान गली में फेंक दिया.
वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला घर के आगे बैठ कर रो रही है और वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने इस घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो में व्यक्ति ने जब महिला से उसकी सास को बाहर निकाले जाने को लेकर सवाल किया तो वो उलटा उस पर बरस पड़ी.
निर्दयी बहू ने 80 वर्षीय सास को घर से निकाला, वीडियो वायरल महिला ने बेहद अभद्र तरीके से व्यक्ति से बात की और अपशब्द भी कहे. इस दौरान युवक वीडियो बनाता रहा और महिला से पूछा कि क्या आप अपनी सास को मारती भी हैं, तब महिला ने हामी भरते हुए कहा कि वो उसे रोज पीटती है. इसके बाद महिला ने वीडियो बना रहे युवक को खुली धमकी दी कि वो वीडियो बना ले, चाहे फोटो खींच ले, चाहे पुलिस को शिकायत दे. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढे़ं-गृह मंत्री से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है: दिग्विजय चौटाला
इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने पर पुलिस आजाद नगर चौकी से घटनास्थल पर पहुंची. यहां पहुंचने पर महिला ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया और अपनी सास को ही गलत ठहराया. पुलिस ने इस दौरान महिला को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन उसने एक ना सुनी. उसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया. अब पुलिस बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज करेगी.