हिसार:हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का पांचवां राज्य स्तरीय सम्मेलन जींद में सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन में सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए नियमों का पालन किया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को फिर से तीन सालों के लिए चुन लिया गया. इनमें दलबीर किरमारा को राज्य प्रधान, आजाद सिंह गिल को राज्य महासचिव, कुलदीप पाबड़ा वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष ढिल्लो उपप्रधान, कृष्ण सुहाग मुख्य संगठन सचिव, जगदीप लाठर उपमहासचिव और सुभाष बिश्रोई राज्य कोषाध्यक्ष चुने गए.
राज्य उपप्रधान सुभाष ढिल्लो ने बताया कि दलबीर किरमारा को लगातार पांचवीं बार संघ का राज्य प्रधान चुना गया है. उन्होंने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन के साथ उचित पदों पर सेवा करने अवसर प्रदान किया गया है. इसके तहत चार डिपों पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया. जिस पर युवा साथी को अवसर प्रदान किया गया. इसके अलावा एक आईटी सैल का भी गठन किया गया. जिसका संयोजक सुधीर अहलावत को नियुक्त किया गया है.