हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दलबीर किरमारा लगातार पांचवीं बार बने हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान - haryana roadways union meeting hisar

दलबीर किरमारा पांचवीं बार हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान चुने गए हैं. राज्य प्रधान बनाए जाने पर उन्होंने सरकार से रोडवेज कर्मचारियों की मांग पूरी करने को कहा है. साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

dalbir kirmara became state president of haryana roadways joint employees union
हरियाणा रोडवेज कर्माचारी बैठक

By

Published : Jul 20, 2020, 8:55 PM IST

हिसार:हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का पांचवां राज्य स्तरीय सम्मेलन जींद में सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन में सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए नियमों का पालन किया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को फिर से तीन सालों के लिए चुन लिया गया. इनमें दलबीर किरमारा को राज्य प्रधान, आजाद सिंह गिल को राज्य महासचिव, कुलदीप पाबड़ा वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष ढिल्लो उपप्रधान, कृष्ण सुहाग मुख्य संगठन सचिव, जगदीप लाठर उपमहासचिव और सुभाष बिश्रोई राज्य कोषाध्यक्ष चुने गए.

राज्य उपप्रधान सुभाष ढिल्लो ने बताया कि दलबीर किरमारा को लगातार पांचवीं बार संघ का राज्य प्रधान चुना गया है. उन्होंने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन के साथ उचित पदों पर सेवा करने अवसर प्रदान किया गया है. इसके तहत चार डिपों पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया. जिस पर युवा साथी को अवसर प्रदान किया गया. इसके अलावा एक आईटी सैल का भी गठन किया गया. जिसका संयोजक सुधीर अहलावत को नियुक्त किया गया है.

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की सरकार से मांग

  • कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
  • कंप्यूटर ऑपरेटरों को उनकी नियुक्ति तिथि से नियमित करके सेवा लाभ प्रदान किए जाए.
  • पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए.
  • लिपिक, परिचालकों और अन्य श्रेणियों को तकनीकी वेतनमान प्रदान किया जाए
  • हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को प्रदेश सरकार अध्यादेश लाकर ड्यूटी दे.
  • वर्कशॉप के सभी कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान प्रदान किया जाए.
  • चालकों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमें वापस लिए जाएं.

नवनियुक्त राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि हरियाणा सरकार रोडवेज तालमेल कमेटी के साथ हुए समझौते को पूरा ना कर वायदाखिलाफी कर रही है. जिसका तालमेल कमेटी पूरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोडवेज विभाग को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहती है. इसके विरोध में तालमेल कमेटी ने दूसरे चरण के आंदोलन की घोषणा कर दी है.

ये भी पढे़ं:-कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, रोहतक PGI ने की तैयारियां शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details