हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, 100 रुपये किलो दूध बेचने को तैयार - haryana khap panchayat milk rate

बढ़ती महंगाई को देख हरियाणा की सतरोल खाप पंचायत ने ये फैसला लिया है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये किलो कर दिए जाएंगे. खाप पंचायत के इस फैसले का स्वागत डेयरी संचालकों ने भी किया है. कुछ डेयरी संचायक तो ये भी कह रहे हैं कि रेट 120 रुपये किलो कर देना चाहिए.

haryana khap panchayat milk rate
haryana khap panchayat milk rate

By

Published : Mar 1, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:20 PM IST

हिसार:सतरोल खाप द्वारा लिए गए निर्णय का किसान भाइयों ने खुशी-खुशी स्वागत किया है. दरअसल, खाप ने ये फैसला लिया है कि अब 100 रुपये किलो दूध बेचा जाएगा. दूध पर 6 टैक्स लगाए जाएंगे. इस निर्णय को डेयरी संचालकों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि शहर में भी जो दुकान में डेयरी खोलकर दूध बेचते हैं उनके ऊपर भी इस निर्णय को लागू करना चाहिए.

डेयरी संचालकों का कहना है कि इतनी महंगाई में पशु पालना बड़ा मुश्किल है और दूध 100 रुपये नहीं बल्कि 120 रुपये ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि खल, चुरी, दाना, आदि गाय, भैंस का चारा काफी महंगा हो गया है. उन्होंने बताया कि पशुओं का रेट भी काफी बढ़ गया है, इसलिए उन्होंने बताया कि दूध का रेट 100 रुपये किलो भी कम है, इसलिए दूध का रेट 120 रुपये किलो होना चाहिए.

डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स

डेयरी संचालक ने बताया कि सतरोल खाप द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन शहर में इस निर्णय को डेयरी वालों पर सख्ताई से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि खल के भाव पिछले 1 महीने में 500 से 600 रुपए बढ़ गए हैं. चारा 1 रुपये किलो से 3 रुपये किलो हो गया है. डेयरी संचालक ने बताया कि दूध का रेट 100 रुपये किलो बिल्कुल सही निर्णय लिया गया है.

डेयरी संचालक श्याम सुंदर ने बताया कि सतरोल खाप द्वारा लिए गए इस निर्णय का वो स्वागत करते हैं. उन्होंने बताया कि अगर देखा जाए तो हमारे लिए 100 रुपये किलो दूध के रेट में भी हमारे कुछ नहीं बचता है. क्योंकि महंगाई के इस दौर में सभी चीजों के रेट बहुत ज्यादा है. तूड़ी 7-8 रुपये किलो मिलती है. खल 30-35 रुपये किलो मिलती है. अगर डेयरी में लेबर रखते हैं तो वो भी 11 हजार से 12 हजार से कम में नही मिलती है, इसलिए 100 रुपये किलो दूध के रेट में भी हमें कुछ बचता नहीं है.

दूध पर लगे ये टैक्स.

ये भी पढे़ं-अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

तीन कृषि कानूनों के विरोध में अब किसानों ने दूध का भाव 100 रुपये किलो कर दिया है, जिसके चलते अब किसानों से कोई भी गांव से बाहर दूध लेकर जाएगा तो उसको 100 रुपये किलो दूध दिया जाएगा. 100 रुपये किलो से कम किसी को भी दूध नहीं मिलेगा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details