हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शहीदों की याद में निकाली जाएगी साइकिल यात्रा - Hisar martyrs memory Bicycle Tour

पूरे हरियाणा में शहीदों के सम्मान और याद में एक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी. ये यात्रा हिसार जिले से शुरू होगी.

Cycle yatra will be taken out in memory of martyrs in Haryana
Cycle yatra will be taken out in memory of martyrs in Haryana

By

Published : Mar 3, 2021, 8:38 AM IST

हिसार: पूरे हरियाणा में शहीदों की याद में एक साइकल यात्रा निकाली जाएगी. सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजनों की श्रृंखला के तहत शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र वेलफेयर सोसाइटी मिर्जापुर पूरे हरियाणा में साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी. ये साइकिल यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी.

पहला चरण हिसार समेत 14 जिलों में 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जायेगी. बाकी जिलों में दूसरा चरण इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में सम्पन्न होगा. यात्रा की शुरूआत हिसार जिले से होगी. हिसार जिले से इस युद्ध में 16 जवान शहीद हुए थे. इनमें से एक शहीद श्यामलाल के परिवार के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बता दें कि ये साइकिल यात्रा 23 मार्च को सुबह 9 बजे हिसार के लघु सचिवालय के पास स्थित शहीद स्मारक से शुरू होगी. यात्रा में 21 साइकलिस्ट होंगे. हर शहीद के परिवार या गांव का कम से कम एक सदस्य इसमें भाग लेगा और बाकी मिर्जापुर गांव के होंगे. ये साइकिल यात्रा 27 मार्च को शाम 4 बजे गांव मिर्जापुर के शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र स्टेडियम में स्थित स्मारक पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन

इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य 1971 के युद्ध में मातृभूमि के लिए वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के परिजनों का उचित मान-सम्मान करना है. शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र वेलफेयर सोसाइटी मिर्जापुर के सदस्यों ने हिसार जिले के इन 15 शहीदों के गांवों के सरपंचों और परिजनों से सम्पर्क किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details