हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पर्यावरण दिवस: सरकारी विभागों पर नहीं सीएम की अपील का असर! दर्जनों हरे पेड़ काटे

एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विज्ञापन के जरिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया. दूसरी ओर हिसार के उकलाना में बीडीपीओ कार्यालय में हरे पेड़ काटे गए.

By

Published : Jun 5, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 9:36 PM IST

बीडीपीओ कार्यापेड़लय में काटे गये

हिसार: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया. लेकिन सरकारी अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया. उकलाना में बीडीपीओ कार्यालय में हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है.

बीडीपीओ कार्यालय:उकलाना

इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जब बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों से बात की गई, तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया. उकलाना के बीडीपीओ संदीप भारद्वाज से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. दोबारा संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि विभाग में खड़ी पुरानी गाड़ियों को निकालने के लिए पेड़ों को काटना जरुरी था.

इस पूरे प्रकरण पर उकलाना के वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, निगरानी कमेटी के चेयरमैन रामफल नैन, पंचायत समिति के चेयरमैन कृष्ण लितानी से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी ना होने का हवाला दिया और जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने की बात कही.

Last Updated : Jun 5, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details