हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बोरवेल से निकले बच्चे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - private hospital

48 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकले नदीम की हालत गंभीर हो गई है. जिसके चलते उसे इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निजी अस्पताल में बच्चे को किया गया शिफ्ट

By

Published : Mar 23, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 3:37 PM IST

हिसारः बोरवेल में लगातार 48 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल निकाले गए 18 महीने के नदीम को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई और अब उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार की सुविधाएं ना होने के कारण उसे शहर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

पूरा मामला

बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे नदीम खान नाम का एक छोटा बच्चा अपने भाई-बहनों और अन्य साथियों के साथ खेतों में बने अपने मकान से लगभग 100 मीटर दूरी पर खेल रहा था. तभी अचानक साथ ही खोदे गए 60 फुट के गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर और भाई बहनों के बताने पर आसपास के किसानों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद ये मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया.

निजी अस्पताल में बच्चे को किया गया शिफ्ट

कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला छोटा 'बाहुबली'

गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे एनडीआरएफ की एक अन्य टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को भी बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश करती रही. गुरुवार सारी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला.

पूरे गांव में खुशी का माहौल

ग्रामीणों ने भी मदद की. आखिरी 10 फीट लोगों और एनडीआरएफ ने खुद हाथों से मिट्टी खोदी. शुक्रवार की सुबह तक बच्चे तक पहुंचने की जद्दोजहद लगी रही. शुक्रवार शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर अच्छी खबर सामने आई. नदीम बोरवेल से बाहर आ गया. पूरे गांव में खुशी का माहौल है. फिलहाल नदीम को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

Last Updated : Mar 23, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details