हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: इंसान ही नहीं मुर्गों पर भी मंडराया खाने का खतरा - पोल्ट्री फार्म पर लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन की वजह से मुर्गों के फीड की गाड़ियां पोल्ट्री फार्म तक नहीं पहुंच पा रही है. अगर जल्द सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो देश में लाखों मुर्गों की मौत खाना नहीं मिलने की वजह से हो सकती है.

crisis on poultry farm due to lockdown
मुर्गों पर मंडराया खाने का खतरा

By

Published : Mar 28, 2020, 8:50 PM IST

हिसार: एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश के पोल्ट्री फार्म के मालिकों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. लॉकडाउन की वजह से पोल्ट्री फार्म तक खाने की गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं और ना ही मुर्गों की सप्लाई बाहर हो पा रही है.

हिसार के पोल्ट्री फार्म मालिक कुलदीप ने बताया कि अकेले उनके फार्म में 50 से 55 हजार मुर्गें हैं. जिनके खाने के लिए आने वाली गाड़ियां लॉकडाउन की वजह से फार्म तक नहीं पहुंच रही है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब उनके हजारों मुर्गे खाना नहीं मिल पाने की वजह से मर जाएंगे.

मुर्गों पर मंडराया खाने का खतरा

इसके साथ ही कुलदीप ने कहा कि उनके फार्म में हजारों की तादाद में मुर्गे हैं, जिनकी सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में उनके आगे भी मुर्गों को दाना देने का संकट आ खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार को पोल्ट्री फार्म मालिकों को भी छूट देनी चाहिए.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

कुलदीप ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी ओर ध्यान नहीं दिया तो उनके प्रत्येक फार्म पर पल रहे मुर्गे मौत की भेंट चढ़ जाएंगे और इतनी भारी संख्या में इन मुर्गों को कहीं ना तो दबाया जा सकता है और ना जलाया जा सकता है. मुर्गों के मरने से एक दूसरी महामारी का रूप भी इलाके में देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details