हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में धूप में बैठने को लेकर विवाद: पिता ने चारपाई से उठने से किया इनकार तो चचेरे भाई ने काट दी भाई की गर्दन - दो भाइयों में धूप में बैठने को लेकर लड़ाई

हिसार में धूप में बैठने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाइ ने भाई की गर्दन ही काट (Cousin cut the neck of a young man in Hisar) दी. के हिसार के ऋषि नगर में धूप में बैठने को लेकर विवाद में चचेरे भाई ने एक युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर दिया. युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल हिसार में भर्ती कराया गया है. युवक को 12 टांके लगे हैं.

Cousin cut the neck of a young man in Hisar
पिता ने चारपाई से उठने से किया इनकार तो चचेरे भाई ने काट दी भाई की गर्दन

By

Published : Jan 20, 2023, 9:02 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार के ऋषि नगर में रहने वाले एक ही परिवार के दो भाइयों में धूप में बैठने को लेकर लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई की ताऊ के बेटे ने चाचा के बेटे की गर्दन टोकरी बनाने वाले तेजधार हथियार (दरात) से काट दी. युवक गंभीर रूप से घायल है. गर्दन का 30% हिस्सा कट गया, जिसके कारण 12 टांके आए हैं. चमड़ी की तीन परतें तेजधार हथियार के कारण कट गई. युवक की उम्र 21 साल है. हमला करने वाला चचेरा भाई फरार है.

क्यों किया चचेरे भाई ने हमला?: घायल अजय के परिजनों ने बताया कि अजय के पिता पड़ोस में धूप सेंकने के लिए खाट पर बैठे थे. कुछ समय बाद अजय की चाची ने अजय के पिता को उस खाट से उठने के लिए कहा, लेकिन अजय के पिता ने मना कर दिया. इसके बाद अजय के पिता और ताऊ में झगड़ा हो गया. इस दौरान तेज आवाज सुनकर झगड़ा शांत कराने के लिए अजय वहां पहुंचा और मामला सुलझा दिया.

अस्पताल के बाहर परिजन.

इसके कुछ समय बाद अजय साइड के एक प्लॉट में खड़ा था. उसी समय ताऊ का बेटा डब्बू घर से तेजधार हथियार लेकर आया और अजय की गर्दन पर वार कर दिया. गर्दन कटने की वजह से अजय मौके पर ही बेहोश हो गया. परिजनों ने बताया कि गर्दन कटने की वजह से कंधे पर लटक गई थी. लगभग 3 परते चमड़ी की कट गई है. इसके बाद अजय को तुरंत हिसार के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज कर 12 टांके लगाए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, चचेरे भाई की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में युवक के दोनों हाथ काटने का मामला, पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details