हिसार: हरियाणा के हिसार के ऋषि नगर में रहने वाले एक ही परिवार के दो भाइयों में धूप में बैठने को लेकर लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई की ताऊ के बेटे ने चाचा के बेटे की गर्दन टोकरी बनाने वाले तेजधार हथियार (दरात) से काट दी. युवक गंभीर रूप से घायल है. गर्दन का 30% हिस्सा कट गया, जिसके कारण 12 टांके आए हैं. चमड़ी की तीन परतें तेजधार हथियार के कारण कट गई. युवक की उम्र 21 साल है. हमला करने वाला चचेरा भाई फरार है.
क्यों किया चचेरे भाई ने हमला?: घायल अजय के परिजनों ने बताया कि अजय के पिता पड़ोस में धूप सेंकने के लिए खाट पर बैठे थे. कुछ समय बाद अजय की चाची ने अजय के पिता को उस खाट से उठने के लिए कहा, लेकिन अजय के पिता ने मना कर दिया. इसके बाद अजय के पिता और ताऊ में झगड़ा हो गया. इस दौरान तेज आवाज सुनकर झगड़ा शांत कराने के लिए अजय वहां पहुंचा और मामला सुलझा दिया.