हिसार:बरवाला नगर पालिका में करीब 4 करोड़ रुपये के कथित स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच के लिए टीम साई बरवाला नगर पालिका पहुंची. हिसार नगर निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम हिसार के दो अधिकारी साई बरवाला नगर पालिका पहुंचे जहां स्ट्रीट लाइट्स की गिनती की गई.
इस दौरान स्टोर में कुल 309 एलईडी लाइटें रखी पाई गई, जिनमें से 6 स्ट्रीट लाइट्स को सैंपल के लिए टीम अपने साथ ले गई. जांच के दौरान ये चेक किया जाएगा कि ये लाइटें काम कर रही हैं या नहीं.