हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार, कैथल और जींद जिले में कोरोना नियंत्रित है: ACS राजीव अरोड़ा

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने हिसार, कैथल और जींद जिले में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि इन तीन जिलों में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. फिर भी यहां सैंपलिंग को डबल किया जाएगा.

जींद कोरोना समीक्षा बैठक
जींद कोरोना समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 20, 2020, 8:39 PM IST

जींद: स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जींद में हिसार, कैथल और जींद के डी.सी, एस.पी, सिविल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन की बैठक में कोरोना स्थिति की समीक्षा की. उनके साथ एन.एच.एम. के एम.डी. प्रभजोत सिंह, आयुष विभाग के डी.जी. अतुल कुमार, डी.जी. हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज भी थे.

हिसार, कैथल और जींद जिले में कोरोना नियंत्रित है: ACS राजीव अरोड़ा

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजीव अरोड़ा ने कहा कि जींद, कैथल और हिसार में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए तीनों जिलों में कोरोना की सैंपलिंग को डबल किया जाएगा. इसके लिए पी.एच.सी. और सी.एच.सी. स्तर पर भी सैंपल लिए जाएंगे.

राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना सैंपल कलेक्शन सैंटरों की संख्या भी डबल की जाएगी. 26 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के सत्र के लिए इन तीनों जिलों के सभी विधायकों की कोरोना सैंपलिंग को सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-साक्षी का हमला, वादे के बाद भी ना सरकार ने जमीन दी और ना नौकरी

जींद, हिसार और कैथल जिले में कोरोना के मामले अन्य जिलों की तुलना में काफी कम हैं. तीनों जिलों में कोरोना संक्रमण पर और प्रभावी तरीके से काबू पाने के लिए सैंपलिंग डबल करने के निर्देश उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

जींद में कोरोना लैब को स्थापित पर लेकर राजीव अरोड़ा ने कहा कि इसके लिए मैन पावर तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी. कुछ उपकरणों का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है और ये उपकरण मिलते ही उचाना में आर.टी.पी.सी.आर. मशीन से कोरोना सैंपलों की जांच शुरू करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details