जींद: स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जींद में हिसार, कैथल और जींद के डी.सी, एस.पी, सिविल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन की बैठक में कोरोना स्थिति की समीक्षा की. उनके साथ एन.एच.एम. के एम.डी. प्रभजोत सिंह, आयुष विभाग के डी.जी. अतुल कुमार, डी.जी. हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज भी थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजीव अरोड़ा ने कहा कि जींद, कैथल और हिसार में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए तीनों जिलों में कोरोना की सैंपलिंग को डबल किया जाएगा. इसके लिए पी.एच.सी. और सी.एच.सी. स्तर पर भी सैंपल लिए जाएंगे.
राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना सैंपल कलेक्शन सैंटरों की संख्या भी डबल की जाएगी. 26 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के सत्र के लिए इन तीनों जिलों के सभी विधायकों की कोरोना सैंपलिंग को सुनिश्चित किया जाएगा.