हिसार:जिले में एक सप्ताह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना के 189 मामले सामने आए थे. लेकिन आज यानी बुधवार को 302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 82.60 फीसद है.
बता दें कि जिले में अब तक मिले 10819 मरीजों में से करीब 8937 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1740 है. कोरोना से आज हिसार ज़िले में 4 लोगो की मौत हो गयी है. जिले में अब तक कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है.