हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में मिले कोरोना के 302 नए केस, 1740 हुए एक्टिव केस - कोरोना अपडेट हिसार

पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को भी कोरोना के 302 मामले सामने आए.

Corona found fast in Hisar
हिसार में मिले कोरोना के 302 नए केस, 1740 हुए एक्टिव केस

By

Published : Nov 4, 2020, 5:58 PM IST

हिसार:जिले में एक सप्ताह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना के 189 मामले सामने आए थे. लेकिन आज यानी बुधवार को 302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 82.60 फीसद है.

बता दें कि जिले में अब तक मिले 10819 मरीजों में से करीब 8937 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1740 है. कोरोना से आज हिसार ज़िले में 4 लोगो की मौत हो गयी है. जिले में अब तक कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली एसटीएफ ने स्नैचिंग मामले में गुरुग्राम के अपराधी को किया गिरफ्तार

हिसार जिले में कोरोना के कुल मामलों के 87.50 फीसद केस तो सिर्फ अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आए हैं. अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले अक्टूबर महीने में आए हैं. अक्टूबर में 3820 संक्रमित मिले. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया संक्रमण बढऩे के प्रमुख कारणबचाव के लिए मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा. शारीरिक दूरी का नियम भी तोड़ा जा रहा है. सैनिटाइजर का प्रयोग भी लगातार नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details