हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ हिसार में कांग्रेस का प्रदर्शन - हिसार जेईई नीट कांग्रेस प्रदर्शन

जेईई और नीट की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर हिसार में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 25 लाख छात्रों के जीवन को संकट में डालने का काम कर रही है.

congress protest in hisar against jee neet exam 2020
JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ हिसार में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2020, 8:04 PM IST

हिसार: कोरोना काल में जेईई-नीट परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हिसार में भी कांग्रेस नेताओं ने टेलिफोन एक्सचेंज के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेताओ ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जेईई और नीट की परीक्षा कराना लाखों बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना है. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में बिना बात लाखों बच्चों की जान को खतरे में डाल रही है. हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन लाल बहादुर सिंह खोवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट और जेईई की परीक्षा कराना सरकार के विवेक पर छोड़ा है न कि इसे हर हाल में करवाने के आदेश दिेए हैं. ये परीक्षा स्थगित की जानी चाहिए.

JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ हिसार में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने कहा कि वो छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की केंद्र सरकार से मांग करते हैं. सरकार ये नहीं सोच रही कि लाखों विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे. विद्यार्थियों के परिजन इस बात से काफी चिंतित हैं.

ये भी पढ़िए:जेईई और नीट परीक्षा रद्द करने को लेकर पानीपत में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि जेईई-नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई 1 से 6 सितंबर के बीच होगी, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की प्लानिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details