हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: कांग्रेस नेता जगबीर जांगड़ा समर्थकों के साथ इनेलो में हुए शामिल - अभय चौटाला इनेलो नेता

कांग्रेस नेता जगबीर जांगड़ा अपने समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल हो गए हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला ने जगबीर जांगड़ा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया.

congress leader jagbir jangra join inld
congress leader jagbir jangra join inld

By

Published : Jun 22, 2020, 1:51 PM IST

हिसार: कांग्रेस नेता और डाया गांव ब्लॉक पंचायत मेंबर रहे जगबीर सिंह जांगड़ा ने अपने समर्थकों के साथ इंडियन नेशनल लोकदल ज्वाइन की. इनेलो नेता अभय चौटाला ने जगबीर जांगड़ा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

दो बार ब्लॉक पंचायत मेंबर रहे डाया गांव निवासी जगबीर सिंह जांगड़ा समर्थकों समेत कांग्रेस छोड़ कर इनेलो में शामिल हो गए है. इनेलो जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय के नेतृत्व में उन्होंने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया.

इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल होते कांग्रेस नेता जगबीर जांगड़ा

इस दौरान जगबीर सिंह जांगड़ा ने कहा कि केवल इनेलो ही आम जनता के हितों की आवाज उठा रही है. इनेलो पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है. वो पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता बनकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को अधिक से अधिक लोगों के बीच ले जाने के लिए काम करेंगे. उनके साथ अमरजीत नैन और कई लोग इनेलो में शामिल हुए.

बढ़ रहा इनेलो का कुनबा!

इससे पहले 8 जून सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नरेश शर्मा ने इनेलो का दामन थामा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पटका पहनाकर नरेश शर्मा को पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान नरेश शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 30 साल उन्होंने एक व्यक्ति विशेष के साथ लगा दिए. हुड्डा ने अपने राज में निजी बिल्डरों को किसानों की जमीन बेच दी.

ये भी पढ़ें-शराब घोटाला: शिकायत मिलने के बाद भी भूपेंद्र पर कार्रवाई नहीं करता था इंस्पेक्टर धीरेंद्र

नरेश शर्मा ने कहा कि आज उनकी घर वापसी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ते हैं और आगे भी वो यही करते रहेंगे. वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने ये भी दावा किया था कि आने वाले दिनों में कई और लोग इनेलो में शामिल होंगे. उन्होंने इशारों ही इशारों में बताया कि जेजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details