हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का दावा, 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार के नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार बलजीत सिहाग के लिए चुनाव प्रचार किया. यहां दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा.

congress leader deepender hooda

By

Published : Oct 19, 2019, 12:02 AM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. हिसार के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव बास में कांग्रेस पार्टी की ओर से रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है. आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी.

26 तारीख को शपथ लेगें भूपेंद्र सिंह हुड्डा
साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा विधानसभा चुनाव के 24 तारीख को नतीजे आएंगे. 26 तारीख को भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ में शपथ लेंगे. अब आप लोगों को मौका नहीं चूकना है. लड़ाई आमने-सामने की है. एक पलड़े में मनोहर लाल खड़े हैं, दूसरे पलड़े में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा. आपको देखना है कि कौन आपका है? कौन आपका भला कर सकता है? नारनौंद हलके को कौन अपना मान कर चल सकता है? इस बात का फैसला आपको करना है.

लोगों को संबोधित करते दीपेंद्र हुड्डा

'बीजेपी के पाले में खड़ी होगी जेजेपी'
वहीं जेजेपी पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी वालों की दुकान पर ताला लग गया है. यह ताली लेकर आए हैं. पूरे प्रदेश में इनकी एक 2 सीट भी नहीं आ सकती. इन्होंने पहले अपना घर बिगाड़ा. फिर अपनी पार्टी बिगाड़ी और हाशिए पर पहुंच गए. लोकसभा में भी है ये चारों खाने चित गए थे. जेजेपी पार्टी ने हर कदम पर बीजेपी के इशारे पर काम किया है. यदि इनकी एक भी सीट आ गई तो भी यह बीजेपी के पाले में जाकर खड़े हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-चौधर की जंग: क्या बंसीलाल के गढ़ में किरण चौधरी को मिल पाएगी चुनौती?

'बीजेपी ने तीन बार जलाया प्रदेश'
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने तीन बार हरियाणा को जलाया है. 81 लोग इन्होंने मारे हैं. क्या ऐसी पार्टी को दोबारा देखना चाहोगे? इसलिए आप लोगों के पास वक्त हैं. आप नारनौद से कांग्रेस प्रत्याशी बलजीत सिहाग को भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा भेंजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details