हिसार: ग्राम पंचायत इलेक्शन के बाद नवनिर्वाचित सरपंचों ने कामकाज शुरू कर (sarpanches in Hisar) दिया है. जिले में 307 पंचायतें हैं, जिनमें से सात सरपंचों को लेकर जिला पंचायत विकास कार्यालय में शिकायत पहुंची है. यह शिकायत फर्जी शैक्षणिक योग्यता और नॉमिनेशन दस्तावेजों को लेकर दी गई (fake documents of sarpanches in Hisar) है. इसमें तीन सरपंचों के दस्तावेजों को लेकर जांच की मांग की गई है, तो वहीं 4 सरपंचों की शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज फर्जी बताए गए हैं.
हिसार में 7 सरपंचों के फर्जी दस्तावेजों की शिकायत पहुंची पंचायत कार्यालय, जांच शुरु
हिसार में सात सरपंचों के फर्जी दस्तावेजों की शिकायत पंचायत विकास कार्यालय (sarpanches in Hisar) पहुंची. शिकायत पहुंचने के बाद जांच भी शुरु कर दी गई है. बता दें कि तीन सरपंचों के दस्तावेजों को लेकर जांच की मांग की गई, वहीं 4 सरपंचों की शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज फर्जी बताए गए हैं.
एसडीएम को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी: ग्रामपंचायतों का विकास कार्य 14 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. वहीं पंच और सरपंचों के साथ 18 दिसंबर को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जनसंवाद करेंगे. डीडीपीओ ने इन शिकायतों को एडीसी के पास भेज दिया है. एडीसी कार्यालय से जांच की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को सौंप दी गई है. वहीं जिला पंचायत विकास अधिकारी एससी शर्मा ने बताया के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी है या नहीं इसकी जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय को भेज दी गई (sarpanch Fake documents found in Hisar) है.
बता दें कि हिसार में तीसरे फेज में पंचायती चुनाव करवाए गए (Hisar Gram Panchayat Election) थे. इन 7 सरपंचों के नॉमिनेशन के दौरान शपथ पत्र और एनओसी में भी खामियों की शिकायत है. फिलहाल फर्जी दस्तावेजों की इंक्वायरी एरिया के संबंधित एसडीएम ने की है.
यह भी पढ़ें-रोहतक जिला बार एसोसिएशन चुनाव में आठवीं बार प्रधान बने लोकेंद्र फोगाट