हिसार: हरियाणा में 5 और 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test in Haryana) यानी CET का आयोजन होगा. सूबे में 11 लाख से ज्यादा युवा सीईटी की परीक्षा देंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए फ्री ट्रैवल की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बसों में फ्री यात्रा करने के लिए अभी तक अभ्यार्थियों को बस स्टैंड पर अग्रिम बुकिंग करवानी थी, लेकिन बच्चों की भीड़ और समय की खराबी देखते हुए उसे बंद कर दिया गया है.
अब बिना बुकिंग के भी कोई भी बच्चा सीधे बस स्टैंड जाकर बस में फ्री यात्रा कर सकता है. हिसार एडीसी नीरज कुमार ने बताया कि पहले बच्चों के लिए बुकिंग कर बस नंबर व सीट नंबर दिए जा रहे थे, लेकिन इससे बच्चों का समय खराब हो रहा था. इसलिए फैसला लिया गया है कि अब बुकिंग करने की बजाय बच्चे सीधे बस स्टैंड पहुंचे और उन्हें बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पांच और छह नवंबर दोनों दिन हिसार से सभी रूटों पर बस भेजी जाएंगी.