हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: फुटबॉल खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामले में SIT गठित, नए सिरे से होगी जांच - छेड़छाड़

हिसार में फुटबॉल खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. मामले में छानबीन के लिए एसपी ने एसआइटी का गठन किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 7, 2019, 12:02 AM IST

हिसारः नेशनल फुटबाल खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामले में दोनों पक्षों की तरफ से आरोप लगाने और एफआइआर दर्ज होने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है. मामले की गहनता से जांच के लिए एसपी ने दो डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है.

मामले की जानकारी देंती महिला थाना प्रभारी

इस एसआइटी में डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी अमरजीत कटारिया, महिला थाना प्रभारी, आदमपुर थाना प्रभारी, प्रोटेक्शन अधिकारी बबीता चौधरी और लीगल एड की वकील सुनीता शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि अब मामले की जांच नए सिरे से की जाएगी.

बता दें कुछ दिन पहले गांव की फुटबाल खिलाड़ियों की ऑडियो वायरल करने के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इसके बाद पिछले बुधवार को फुटबाल खिलाड़ी ने कोच पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि गुरुवार को कोच की 13 वर्षीय बेटी ने उसी खिलाड़ी के पिता पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details