हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर समीक्षा बैठक - सीएम खट्ट्रर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में जरूरतमंदों तक भोजन व राशन पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सेवा कार्य में लगी संस्थाओं के अनुभवों की जानकारी ली और इस कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए.

CM Khattar holds review meeting on corona through video conferencing
CM खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 14, 2020, 9:00 PM IST

हिसारःजिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला सभागार में सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सुझाव मांगे और दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त सहित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उनसे सीधा संवाद किया.

CM ने दिए निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में जरूरतमंदों तक भोजन व राशन पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सेवा कार्य में लगी संस्थाओं के अनुभवों की जानकारी ली और इस कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में जिले की सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ ने जिस सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों की मदद की है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.

CM खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर समीक्षा बैठक

सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरी नजर

उपायुक्त ने कहा कि सेवा के काम में जुटे हर व्यक्ति और संस्था में भरपूर जोश है और लोग उत्साह से इस काम में लगे हैं, लेकिन हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना की जाए. ऐसा न होने पर कोरोना पर रोक लगाने का असली मकसद पूरा नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंःएशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

1200 लोकल कमेटियों का गठन- उपायुक्त

मुख्यमंत्री के संवाद के दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में 1200 लोकल कमेटियों का गठन किया गया है जो स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की पहचान कर उन तक राशन सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा हिसार में 100 सेक्टर कमेटियां तथा 16 जोनल कमेटियां बनाई गई हैं जो जिला प्रशासन व लोकल कमेटियों से तालमेल सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने कहा कि लोकल कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 10 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर समीक्षा बैठक

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नागरिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने टेली मेडिसिटी कंसलटेंसी हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है. इस संबंध में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 1075 एक समर्पित टेली मेडिसिटी हेल्पलाइन सेवा है. इस हेल्पलाइन पर कोई भी नागरिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details