हिसारःजिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला सभागार में सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सुझाव मांगे और दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त सहित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उनसे सीधा संवाद किया.
CM ने दिए निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में जरूरतमंदों तक भोजन व राशन पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सेवा कार्य में लगी संस्थाओं के अनुभवों की जानकारी ली और इस कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में जिले की सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ ने जिस सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों की मदद की है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.
सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरी नजर
उपायुक्त ने कहा कि सेवा के काम में जुटे हर व्यक्ति और संस्था में भरपूर जोश है और लोग उत्साह से इस काम में लगे हैं, लेकिन हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना की जाए. ऐसा न होने पर कोरोना पर रोक लगाने का असली मकसद पूरा नहीं हो पाएगा.