हिसार:बरवाला के अग्रोहा रोड पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने नकली घी की फैक्ट्री मे छापा मारा है. ये फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी. इसमें नकली खाद कीटनाशक और नकली घी बनाया जा रहा था. सीआईडी की छापेमारी में नकली घी की फैक्ट्री और कीटनाशक दवाइयां बरामद की है. गोदाम में नकली खाद की फैक्ट्री में भारी मात्रा में खाद और घी बरामद किया गया है.
भारी मात्रा में नकली सामान बरामद
सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज विक्रमजीत भादू ने बताया कि नकली घी बनाने के आरोप में देव फूड प्रोडक्ट अमरोहा रोड बरवाला के मालिक शहर की नई बस्ती निवासी विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. देव फूड प्रोडक्ट के गोदाम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली घी, वनस्पति घी के डिब्बे, खाली पैकेट, और केमिकल बरामद हुए हैं.