हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी के कई क्लीनिकों पर सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ रेड - हिसार फर्जी क्लीनिक छापेमारी

सीएम फ्लाइंग की चार टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा.एक साथ हुई छापेमारी की वजह किसी भी अस्पताल संचालक को संभलने का मौका नहीं मिला. सीएम फ्लाइंग ने अस्पतालों से दस्तावेज और दवाएं अपने कब्जे में ले ली हैं.

cm flying raid on various fake clinics in hisar
हांसी के कई क्लीनिकों पर सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ रेड

By

Published : Oct 1, 2020, 1:26 PM IST

हिसार: हांसी में सीएम फ्लाइंग ने कई क्लीनिकों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने ऑपरेशन करने के उपकरण और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां अपने कब्जे में ली हैं. बता दे हैं कि सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि शहर में बिना मान्यता प्राप्त और फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर लोगों के ऑपरेशन करते हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

सीएम फ्लाइंग की चार टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा. एक टीम ने सिसाय फुल एरिया, दूसरी टीम ने मॉडल टाउन, तीसरी टीम ने श्री काली देवी मंदिर एरिया और चौथी टीम ने चौपटा बाजार एरिया में छापामारी की. एक साथ हुई छापेमारी की वजह किसी भी अस्पताल संचालक को संभलने का मौका नहीं मिला. सीएम फ्लाइंग ने अस्पतालों से दस्तावेज और दवाएं अपने कब्जे में ले ली हैं.

हांसी के कई क्लीनिकों पर सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ रेड

ये भी पढ़िए:बरोदा के दंगल में उतरेगा किस पार्टी का उम्मीदवार? BJP-JJP के अपने-अपने दावे

सीएम फ्लाइंग के सदस्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना डिग्री और बगैर रजिस्ट्रेशन के हांसी में कई डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसके बाद हांसी में कई जगहों पर सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों के पास डिग्री और रजिस्ट्रेशन नहीं हैं और कुछ दवाइयां भी एक्सपायरी डेट की मिली हैं. उनको सैंपल के तौर पर ले लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details