हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में शुरू हुआ सफाई महाअभियान, 24 जनवरी तक शहर को स्वच्छ करने का लक्ष्य - hisar news update

हिसार नगर निगम ने महासफाई अभियान (cleaning campaign in hisar) की शुरुआत की है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत शहर के 20 वार्डों में सफाई कराई जाएगी. इसके लिए नई गाड़ियों की खरीद के साथ ही सफाईकर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा.

hisar municipal corporation cleaning campaign in hisar news update
cleaning campaign in hisar : हिसार में शुरू हुआ सफाई महाअभियान, निगम का 30 दिनों में 20 वार्ड चमकाने का दावा

By

Published : Jan 3, 2023, 12:27 PM IST

हिसार:हिसार नगर निगम (hisar municipal corporation) ने नव वर्ष में एक पहल के तहत शहर में महासफाई अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत 30 दिनों में शहर (hisar news update) के 20 वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई अभियान को गति देने के लिए जल्द ही 50 नई गाड़ियां खरीदी जाएगी, वहीं सफाई कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. सफाई महाअभियान की शुरुआत उस क्षेत्र से की जाएगी जहां सबसे ज्यादा गंदगी है. यह अभियान 24 जनवरी तक जारी रहेगा. अभियान की शुरुआत में मेयर ने सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया. इसके बाद जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली व सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई गई.

एक महीने में शहर चमकाने का दावा:हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि 30 दिन में शहर के 20 वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई महाअभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. मेयर गौतम सरदाना ने नगर निगम की टीम को हरी झंडी दिखाकर महासफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मेयर और निगम के आला अधिकारियों ने वार्ड 6 में जाकर सफाई अभियान का जाजया भी लिया.

पढ़ें:विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा में उठाया आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा

अवैध पशुबाड़ों को हटाया:मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि हिसार में वार्ड-6 के पड़ाव चौक एरिया में सबसे ज्यादा कचरा है, सबसे ज्यादा बेसहारा पशु भी यहीं हैं. इसलिए शुरुआत भी यहीं से की गई है. पशुपालक दूध निकाल कर पशुओं को पड़ाव चौक में सड़कों पर छोड़ देते हैं. यहां पशुबाड़े भी अधिक संख्या में हैं. मेयर ने बताया कि सफाई महाअभियान के तहत पड़ाव चौक पर पशुओं को पकड़ने का अभियान भी चलाया गया. निगम की टीम ने अवैध पशुबाड़े को हटाया और बेसहारा पशुओं को पकड़ा.

पढ़ें:घरेलू गैस और ऑर्गेनिक खेती के लिए राष्ट्रीय बायोगैस योजना बनी वरदान, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

मेयर ने बताया कि करीब 2 साल पहले भी यहां अवैध पशुबाड़ों को तुड़वाकर नगर निगम ने पार्क बनवाया था. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि निगम की टीम वार्ड को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस प्रयास में आम जनता की भागीदारी की भी आवश्यकता है. शहरवासी घर में कूड़ादान रखें और उसी में अपने घर का कूड़ा डालें.सफाई महाअभियान के तहत हर दिन एक वार्ड में सफाई की जाएगी. महीने के बचे हुए दिनों में मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details