हिसार:हिसार नगर निगम (hisar municipal corporation) ने नव वर्ष में एक पहल के तहत शहर में महासफाई अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत 30 दिनों में शहर (hisar news update) के 20 वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई अभियान को गति देने के लिए जल्द ही 50 नई गाड़ियां खरीदी जाएगी, वहीं सफाई कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. सफाई महाअभियान की शुरुआत उस क्षेत्र से की जाएगी जहां सबसे ज्यादा गंदगी है. यह अभियान 24 जनवरी तक जारी रहेगा. अभियान की शुरुआत में मेयर ने सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया. इसके बाद जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली व सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई गई.
एक महीने में शहर चमकाने का दावा:हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि 30 दिन में शहर के 20 वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा. सफाई महाअभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. मेयर गौतम सरदाना ने नगर निगम की टीम को हरी झंडी दिखाकर महासफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मेयर और निगम के आला अधिकारियों ने वार्ड 6 में जाकर सफाई अभियान का जाजया भी लिया.
पढ़ें:विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा में उठाया आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा