हिसार: हिंदू धर्म में विवाह, सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाता है. विवाह की रस्में शुभ मुहूर्त और दिन देखकर ही की जाती है. भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया-आखा तीज का मुहूर्त बहुत शुभ माना जाता है. इ22 अप्रैल को अक्षय तृतीया 2023 है. शुभ मुहूर्त पर समाज में बड़े स्तर पर सामुदायिक और एकल विवाह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बाल विवाह भी अधिक संख्या में होते हैं. हिसार में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पार्षदों के साथ मीटिंग कर उनके एरिया में ऐसी गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा गया है.
हरियाणा में 1 साल में 150 बाल विवाह: राज्य में पिछले 1 साल का आंकड़ा देखे तो लगभग 150 बाल विवाह के केस सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ 11 जिलों के 118 केस शामिल है. इनमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद के 30-30 और करनाल के 25 केस शामिल हैं. हरियाणा बाल आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने हिसार के पार्षदों के साथ बाल विवाह पर मीटिंग की. पार्षदों से कहा कि उनके एरिया में यदि कोई भी बाल विवाह होता है तो उसके उत्तरदाई वही होंगे. किसी से भी सूचना मिलने पर उसे वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद एफिडेविट दिखाना अनिवार्य होगा कि उनकी उम्र कितनी है.