हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कभी भी हो सकता हरियाणा में निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव पर सीएम ने कही ये बड़ी बात - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम ने हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) और निकाय चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Manohar Lal on Panchayat elections
Manohar Lal on Panchayat elections

By

Published : Mar 27, 2022, 6:34 PM IST

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के निवास स्थान पर प्रेस वार्ता की. हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) में देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बार चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशन भागीदारी सुनिश्चित की थी. किसी ने हमारे फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है. इसलिए मामला कोर्ट में चल रहा है. सीएम ने कहा कि 29 मार्च को कोर्ट से इस मामले पर फैसला आ सकता है. क्योंकि 29 तारीख को सुनवाई है.

हरियाणा में निकाय चुनाव (Civic elections in Haryana) को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उनका समय खत्म हुआ है. किसी भी समय घोषणा चुनाव की की जा सकती है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन मनोहर लाल ने हिसार में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने दास्तान-ए-रोहनात नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में 165 साल पहले जो रोहनात गांव का योगदान रहा.

कभी भी हो सकता हरियाणा में निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव पर सीएम ने कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ को दी 500 करोड़ रुपये की सौगात, CCTV इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि रोहनात गांव में एक ट्रस्ट बनाई गई है. जिसमें एक करोड़ रुपये डाले गए हैं. जो गांव के लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने हिसार के नलवा हल्का में 50 करोड़ की लागत के कार्यों की घोषणा की है. बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उचना में जनसभा की थी. इसपर सीएम खट्टर ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह बीजेपी में थे. बीजेपी में हैं और बीजेपी में रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी के एक अच्छे नेता हैं. आम आदमी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ये सवाल बीरेंद्र सिंह से ही किया जाए तो अच्छा रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details