हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले जनता के बीच उतरी सरकार, जनसंवाद के बाद अब सीएम मनोहर लाल ने शुरू की ये मुहिम - manohar lal gram darshan

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने जनसंवाद के बाद अब लोगों की समस्याएं जानने के लिए नई मुहिम शुरू की है. सीएम अब इलाके के नेताओं और अधिकारियों से सीधे बात कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने हिसार से कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने जनता तक पहुंचने की हर मुहिम छेड़ दी है.

manohar lal gram darshan
Manohar Lal Jansamvad

By

Published : Jun 8, 2023, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम आदमी की समस्याओं को समझने के लिए नई कवायद शुरू की है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री तक शिकायतें व सुझाव पहुंचाने के लिए अभी तक ग्राम दर्शन, नगर दर्शन, सीएम विंडो, जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की जा चुकी है. जिसमें सीएम खुद जनता से फीडबैक लेकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. सीएम ने अब स्थानीय सांसदों, विधायकों और आईएएस अधिकारियों के साथ सीधा संवाद शुरू किया है.

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 से 5 घंटे सरकार जनता के बीच है. लोग अधिकारियों को अपनी समस्याएं खुलकर बता सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों के जीवन को सुगम बनाना है. अधिकारी भी प्रबुद्ध लोगों द्वारा दी गई शिकायतों और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें.

ये भी पढ़ें-करनाल में जन संवाद कार्यक्रम: स्टेडियम के मुद्दे पर इंजीनियर और कोच से नाराज हुए सीएम, मंगलवार तक का दिया वक्त

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं और हमें सिस्टम को आगे बढ़ाना है. शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति, सिंचाई व जल संसाधन, लोक निर्माण, बिजली, विकास एवं पंचायत, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, अंत्योदय तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जैसे प्रमुख विभागों से लोगों की समस्याएं जुड़ी होती हैं. इन्हीं विभागों के अधिकारियों को विशेष रूप से जन संवाद कार्यक्रम में बुलाया गया है ताकि वे भी जनता से सीधा फीडबैक ले सकें.

नेताओं और अधिकारियों से बात करते सीएम मनोहर लाल.

अंबाला, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के बाद आज हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया. एक लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा कवर होती हैं. मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में स्थानीय राज्यसभा सांसद, विधायक भी उपस्थित रहते हैं. इस प्रकार के कार्यक्रमों से फील्ड की समस्या क्या है, फील्ड के लोग क्या चाहते हैं जैसी जानकारियां एकत्रित कर उन्हें अधिकारियों तक भेजा जाता है ताकि संबंधित समस्या का सुगमता से समाधान हो सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस प्रकार हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक महाविद्यालय खोलने के लिए मैपिंग की गई थी उसी तर्ज पर स्कूल व खेल स्टेडियम की मैपिंग की जाए.

ये भी पढ़ें-हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन के नाम पर नहीं हुई चर्चा, जानें इसके पीछे की वजह

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा व खेल युवाओं के लिए जरूरी हैं. सरकार का लक्ष्य हर एक किलोमीटर के क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल, तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मिडिल स्कूल व पांच किलोमीटर की दूरी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और हर क्लस्टर पर स्कूलों में विज्ञान स्ट्रीम हो. उन्होंने कहा कि 5 हजार की आबादी वाले गांवों में पुस्तकालय खोलने की शुरुआत की गई है. इस पर गंभीरता से काम करना होगा. इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याना, विधायक भव्य बिश्नोई, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, राजनीतिक सलाहकार भरत भूषण भारती, ओएसडी भूपेश्वर दयाल, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रेमलता, पूर्व विधायक वेद नारंग, भाजपा नेता कैप्टन भूपेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इन जिलों में 2050 तक नहीं होगी पानी की किल्लत, सीएम ने बताया कि किन परियोजनाओं पर होगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details