हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जनता दरबार में समस्या सुनने के दौरान हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हेलीकॉप्टर से हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उसके बाद अर्बन स्टेट टू में लेफ्टिनेंट जनरल की याद में बनाए गए नए मार्ग का उद्घाटन भी किया.
हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान मतलोड़ा निवासी एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस दौरान जोर-जोर से बोलने पर पुलिस ने उसे गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद बुजुर्ग हंगामा करने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उसे अपने पास बुलाया और समस्या पूछी.