हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने हिसार एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, जनता की सुनी समस्याएं - मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार पहुंचे. इस दौरान सीएम ने जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी. सीएम ने हेलीकॉप्टर से हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया.

Chief Minister Manohar Lal
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार पहुंचे

By

Published : Mar 12, 2023, 10:13 PM IST

हिसार में मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जनता दरबार में समस्या सुनने के दौरान हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हेलीकॉप्टर से हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उसके बाद अर्बन स्टेट टू में लेफ्टिनेंट जनरल की याद में बनाए गए नए मार्ग का उद्घाटन भी किया.

हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान मतलोड़ा निवासी एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस दौरान जोर-जोर से बोलने पर पुलिस ने उसे गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद बुजुर्ग हंगामा करने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उसे अपने पास बुलाया और समस्या पूछी.

लेकिन बुजुर्ग पृथ्वी सिंह मुख्यमंत्री को ही कहने लगा कि आपने मेरे खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है. इस बात पर मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग से पूछा आपका कौन सा विभाग है. आप अपनी शिकायत दे दीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 साल से सीएम विंडो पर 13 लाख शिकायतें आई हैं. जन संवाद के दौरान सीएम ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार को सुपर शकर मशीन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं. मौजूदा समय में जिला विभाग के पास एक सुपर शकर मशीन है विभाग को दूसरी सुपर शकर मशीन मिलने के बाद सीवरेज की सफाई के कार्य को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, इन मद्दों पर करेगी हरियाणा विधानसभा का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details