हिसार: किसानों के लिए विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में विकसित करने व उन्हें अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय (chaudhary charan singh university) हमेशा प्रयासरत है. जिसके चलते विश्वविद्यालय ने किसानों के हित में अब एक और बड़ा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय ने कृषि में आधुनिक तकनीक को किसानों तक पहुंचाने व उनके प्रयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के साथ समझौता किया है.
समझौते के तहत कंपनी के विशेषज्ञ, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय( haryana agriculture university) के वैज्ञानिक व विद्यार्थी मिलकर किसानों को भारतीय कृषि भूमि में नवीनतम तकनीकों (modern techniques in agriculture) के प्रयोग की जानकारी देंगे. बता दें कि धानुका एग्रीटेक लिमिटेड भारत की अग्रणी कृषि-रसायन कंपनी है जो फोर्ब्स पत्रिका द्वारा एशिया प्रशांत में एक अरब कंपनियों के तहत 200 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की श्रेणी में सूचीबद्ध है.
इन क्षेत्रों में मिलेगा सहयोग:एचएयू के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कंबोज ने बताया कि कंपनी व विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों व किसानों को कृषि की व्यावसायिक व उन्नत तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण देंगे और इस दौरान आने वाले खर्च में कंपनी आर्थिक सहायता करेगी. इसके अलावा विस्तार गतिविधियों के लिए किसान आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व कंपनी के विशेषज्ञ शामिल होंगे. इससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रयोग से फसलों के उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.