हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Haryana Agricultural University Hisar) में 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित (progressive women farmers of haryana) किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कांबोज की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ.
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुलपति ने सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कई कमेटियों का गठन कर अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन करने के निर्देश दिए. इस दौरान कुलपति बी.आर. कांबोज ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक किसान को हरियाणा किसान रत्न अवार्ड व प्रत्येक जिले से प्रदेश की 19 प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि किसान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेशभर से किसान हिस्सा लेंगे.