हिसार: पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह से सवाल किया कि बृजेंद्र सिंह चौधरी बीरेंद्र सिंह को अपने राजनीति गुरु मानते हैं तो आपने उन्हें ऐसा कौन सा गुरु मंत्र दिया है. जिससे राजनीति में आए और हिसार से लोकसभा जीतकर सांसद बन जाएंगे.
Video: राहुल गांधी के बाद केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मारी आंख - hisar
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में देश के प्रधानमंत्री के मौजूदगी में आंख मारे जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हिसार के सुशीला भवन में एक प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी आंख मार दी.
प्रेसवार्ता दौरान आंख मारते चौधरी बीरेंद्र सिंह
इस सवाल का जवाब देते हुए बीरेंद्र सिंह मुस्कुराए और बोले कि राजनीति में कोई गुरु मंत्र नहीं होता बल्कि राजनीति की नब्ज देखनी होती है. अगर सही नब्ज सही चल रही है तो चुनाव लड़ लेना चाहिए. ऐसा बोलते बोलते उन्होंने आंख मार दी और मुस्कुराकर प्रेस वार्ता खत्म कर दी.
Last Updated : Apr 17, 2019, 10:20 AM IST