हिसार: हरियाणा में 22 जनवरी यानी शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार 22 जनवरी रात के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की तरफ से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी की रात से मौसम में बदलाव होगा. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 जनवरी रात्रि से हवा में बदलाव हो सकती है.
दक्षिण हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना
मदन खीचड़ ने बताया कि हवा के उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी होने से राज्य में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी रात्रि व 24 जनवरी को उत्तरी हरियाणा में कहीं कहीं तेज हवायों व गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरीः स्टोन क्रशर संचालकों पर एनजीटी ने लगाया 36 करोड़ का जुर्माना, नोटिस जारी
राज्य के पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. कुछ एक स्थानों पर हवाओं के साथ छुटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना परन्तु 25 जनवरी के बाद राज्य में फिर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट व सुबह के समय कोहरे की संभावना है.