हिसारः सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच करने के लिये सीबीआई की टीम (CBI took over sonali murder case) गोवा पहुंची है. सीबीआई की टीम ने मर्डर केस की जांच के लिये गोवा पुलिस से सभी जांच से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में लिया. इस बीच सोनाली के परिजनों गोवा पुलिस से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की सीडी मांग रहे हैं. लेकिन गोवा पुलिस ने उन्हें सीडी देने (Sonali phogat postmortem cd) से इनकार कर दिया.
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने पोस्टमार्टम की सीडी लेने के लिए अंजुना थाना के एसएचओ को फोन किया था. लेकिन गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर ने उन्हें जवाब दिया कि केस की जांच अब सीबीआई करेगी. इसलिए वह सीबीआई से ही सीडी की मांग करें. मर्डर केस की सीडी की मांग को लेकर सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया का कहना है कि गोवा पुलिस ने सीडी देने से मना कर दिया है. अब वो वकील से इसको लेकर बात करेंगे.
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि हमने पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी करवाए जाने की मांग की थी. नियमानुसार सीडी की एक कॉपी पुलिस के पास रहती है. दूसरी कॉपी परिवार को दी जाती है. गोवा पुलिस ने हमें कोई सीडी नहीं दी. अब मांगे जाने पर सीबीआई को केस हैंड ओवर करने की बात कह रहे हैं. गोवा पुलिस की तरफ से उन्हें जवाब दिया गया है कि सीबीआई से या फिर कोर्ट के जरिए सीडी लें.
बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया. हालांकि सोनाली के परिवार वाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. सोनाई के भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.
जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान सोनाली को ड्रग्स की ओवर डोज दी थी.
मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है. एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है. साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है. इस मामले में शुरुआत से ही गोवा पुलिस जांच कर रही थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे.
इसे भी पढ़ें-Sonali Murder Case: गोवा सरकार CBI को सौंपेगी जांच, गृह मंत्री को चिट्ठी लिखेंगे प्रमोद सावंत