हिसार:हरियाणा केहिसार में उकलाना में रात करीब 1 बजे गौतस्कर गौवंशों को मेवात ले जा रहे थे. उसी दौरान गौरक्षकों ने 9 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया. फतेहाबाद की तरफ से उकलाना की ओर गौतस्करों की गाड़ी आ रही थी जिसमें गौवंशों (Cattle smuggling case in Hisar) को भरा गया था. भूना में नाकाबंदी की तो चालक चकमा देकर सुरेवाला मोड़ पर गाड़ी ले गया और फिर उकलाना की ओर ले जाने लगा.
शिकायतकर्ता गौ पुत्र सेना हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद ने बताया कि उसे रात एक बजे अज्ञात व्यक्ति की तरफ से फोन आया कि एक गाड़ी जो फतेहाबाद की तरफ से उकलाना आ रही है, उसमें गौवंश भरे हुए हैं. भूना में नाकाबंदी की तो (Cattle smuggling case in Hisar) चालक चकमा देकर सुरेवाला मोड़ पर गाड़ी ले गया उसके बाद उकलाना की ओर ले गया.
इस पर वह और उसका साथी सोनू निवासी पटेल नगर नरवाना दोनों उकलाना फाटक के पास गाड़ी को देखने लगे. कुछ ही समय बाद गाड़ी आती दिखाई दी. चालक को गाड़ी रुकवाने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी तेज गति से भगा (Cattle smuggling case in Hisar) ली और उकलाना शहर के अंदर गाड़ी को ले गया.उसी दौरान साथ में आ रही स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोगों ने गौरक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगे,.