हिसार: हरियाणा में हिसार के सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या का मामला (Case of Tantra Vidya in Hisar) सामने आया है. तंत्र-मंत्र की जानकारी तब मिली जब अंतिम संस्कार करने के अगले दिन मृतक महिला के परिजन अस्थियां इकट्ठी करने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां मांस के टुकड़े, शराब की बोतल, लड्डू, काले कपड़े, आटे का बनाया (Hisar cremation ground black magic) हुआ आदमी का पुतला रखा मिला. पार्षद ने मौके पर ही पुलिस को बुलाया. बताया जा रहा है कि 26 साल पहले भी शव के साथ हो चुकी है छेड़छाड़.
मृतक महिला के पति गुलशन ने बताया कि वह रविवार सुबह 7:00 बजे श्मशान घाट पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि पंडित जी साथ में थे और वह फूल चुगने की क्रिया करवाने लगे. लेकिन गुलशन को जब शक हुआ तो उन्होंने काम रुकवा दिया. जिसके बाद गुलशन ने पंडित को कहा कि साइड में कुछ रखा है पहले ये देख लो इसमें क्या रखा है. जब पंडित और गुलशन ने देखा तो वहां पर देखा तो दो काले रंग की थैली में आटे से बना हुआ पुतला, मांस के टुकड़े, लड्डू, माचिस और शराब की बोतल (Hisar cremation ground black magic) पड़ी थी.
उन्होंने बताया कि यह तांत्रिक प्रक्रिया आधे घंटे या 1 घंटे की नहीं होती इसमें 3 से 4 घंटे कम से कम लगते हैं. मृतका के पति का कहना है कि यहां पर मैनेजमेंट भी है और मैं मैनेजमेंट को सुबह से फोन कर रहा हूं. लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. कोई कहता है मैं बीमार हूं कोई कहता है मैं बाहर हूं. कोई कहता है मैं गुडगांव हूं. गुलशन ने कहा कि मैं मामले की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम से यहां पर आ गया. लेकिन मुझे संदेह है कि गुरुग्राम से कोई 3 घंटे में कैसे हिसार पहुंच सकता है.हर मैनेजमेंट में 11 या 21 कर्मचारी होते हैं लेकिन इस मैनेजमेंट में कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया.