हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस की कार्रवाई, 6 के खिलाफ केस दर्ज

हांसी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की ओर से केस दर्ज किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की ओर से 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

fir for violating lockdown hansi
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 6:00 PM IST

हिसार:कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन हिसार में मिला-जुला असर देखने को मिला. वहीं हांसी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से केस दर्ज किया गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, लॉकडाउन के पहले दिन उल्लंघन करने वाले 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. नारनौंद थाने में 4 और हांसी सिटी थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं वाहनों के चालान भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से काटे गए हैं.

हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे हरियाणा में लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी कुछ लोगों की तरफ से लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. जिन लोगों ने उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

उन्होंने बताया कि नारनौंद थाने में 4 और हांसी सिटी थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी लोकेंद्र यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर ना निकले और जरूरत के समय एक ही व्यक्ति घर से बाहर निकले. ऐसा करने से ना सिर्फ वो खुद को बल्कि पूरे देश को बचा सकते हैं.

Last Updated : Mar 24, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details