हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: डिप्टी स्पीकर के घेराव के मामले में 20 किसानों पर केस दर्ज - हिसार न्यूज

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का हिसार स्थित उनके ससुराल आर्य नगर में किसानों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान धक्का-मुक्की में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. इस मामले में 20 किसानों पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

case filed against 20 farmers in ranbir gangwa attack case in hisar
डिप्टी स्पीकर के घेराव के मामले में 20 किसानों पर केस दर्ज

By

Published : Jan 10, 2021, 12:54 PM IST

हिसार: आर्यनगर गांव में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के घेराव मामले में सुरक्षाकर्मी संदीप की शिकायत पर 7 नामजद किसानों सहित 20 किसानों पर हत्या प्रयास सहित अनेक धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

दरअसल डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा अपने ससुराल आर्य नगर में शनिवार को सहकारी संस्था इफको के कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने गए थे. समारोह के बाद जब डिप्टी स्पीकर गंगवा अपने काफिले के साथ वहां से वापस लौट रहे थे. तो आर्यनगर बस स्टैंड पर किसान संगठनों ने डिप्टी स्पीकर का विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के दौरान डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

डिप्टी स्पीकर के घेराव के मामले में 20 किसानों पर केस दर्ज

इस मामले में डिप्टी स्पीकर के पीएसओ संदीप ने पुलिस को शिकायत दी कि जब वो किसानों को गाड़ी के सामने से हटा रहे थे. तो भीड़ में शामिल लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज की.

ये भी पढ़ें:हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा

इन किसानों पर हुआ केस दर्ज

संदीप निवासी धीरणवास, मनजीत बिश्नोई निवासी रावतखेड़ा, अमित बिश्नोई निवासी बांडाहेड़ी, सतीश लौरा निवासी बालसमंद, अमित बिसला निवासी रावतखेड़ा, राजेश सातरोड, अनिल गोरछी सहित 20 किसानों पर आईपीसी 147/149/307/353/186/332/341/291/506 व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details