हिसार: जिला हिसार एयरपोर्ट से शुरू हो रही देश की पहली एयर टैक्सी बहुत जल्दी शुरू होने वाली है. हिसार से देहरादून, धर्मशाला और चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी का सफर कार से भी सस्ता होगा और इस सफर को सस्ता बनाने में अहम योगदान P2006T एयरक्राफ्ट निभाएगा.
स्पेशल ट्रैक्सी के लिए तैयार किया गया है ये एयरक्राफ्ट
यह एयरक्राफ्ट काफी हल्के और कम ईंधन में भी अधिक दूरी तक यात्रा कराने में सक्षम हवाई जहाज हैं. यूं कहें कि इन विमानों को एयर टैक्सी के लिए ही डिजायन किया गया है. P2006T एयरक्राफ्ट की खासियत यह है कि इसमें 200 हार्स पॉवर का इंजन लगा होता है.
एयरक्राफ्ट की खासियत
- अधिकतम उड़ान क्षमता- 275 किलोमीटर प्रति घंटा
- लंबाई- 28.5 फीट
- ऊंचाई- 8.46 फीट
- क्षेत्र- 159 वर्ग फीट
- टेक ऑफ रन- 988 फीट
- टेक ऑफ डिस्टेंस- 1293 फीट
- लैंडिंग रन- 758 फीट
- फ्यूल टैंक- 200 लीटर
- फ्यूल क्षमता- 34 लीटर प्रति घंटा
- वजन क्षमता- 411 किलोग्राम