हिसार: प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में अपने परिवार सहित वोट डाला. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने जो पिंक बूथ बनाए हैं. वो महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद हैं.
हिसार: कैप्टन अभिमन्यु ने परिवार सहित किया मतदान - hisar news
हिसार के नारनौंद में कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने पैतृक गांव जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा भी किया.
कैप्टन अभिमन्यु ने किया मतदान
मतदान प्रतिशत पर बोलते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आने वाली 19 तारीख को पंजाब में होने वाले मतदान पर कैप्टन ने कहा कि वहां की जनता भी राष्ट्रहित मे मतदान करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. बीजेपी को किसी दल से सहयोग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.