हिसारः विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बीजेपी लगातार संगठन को मजबूत करने और विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी से जोड़ने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में नारनौंद पहुंचे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का टिकट के बंटवारों को लेकर बयान सामने आया है.
विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार को ही BJP टिकट देगी- कैप्टन अभिमन्यु
विधानसभा चुनाव में बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने टिकट के दावेदारों के लिए कुछ योग्यतांए बताई हैं.
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट उसी को दी जाएगी जो जीत का पक्का उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा कि भले की पार्टी सदस्या अभियान से लोगों को जोड़ रही है लेकिन टिकट का बंटवारा उनकी प्रतिभाओं और सुनिश्चित जीत को देखकर ही किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 90 की 90 विधानसभा सीटों का माहौल और समीकरण देख कर ही हम टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि हम 75 पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उसी के अनुसार हरियाणा में योग्य उम्मीदवार को विधानसभा का टिकट दिया जाएगा.