हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज सीआईडी संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं- कैप्टन अभिमन्यु - captain abhimanyu on cid dispute

कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार में कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने सीआईडी विभाग को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

कैप्टन अभिमन्यु
कैप्टन अभिमन्यु

By

Published : Jan 19, 2020, 11:05 AM IST

हिसार: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु शनिवार को अपने हिसार स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. जिसके बाद पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. कैप्टन अभिमन्यु ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार के वादे केजरीवाल ने सत्ता में आने के लिए किए थे, उन्हें जनता अब जान चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार केजरीवाल को सबक सिखाएगी और दिल्ली में निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी.

'अनिल विज सीआईडी संभालने में सक्षम हैं'
सीएम और गृह मंत्री विज के बीच चल रहे सीआईडी विवाद को लेकर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये मामला मीडिया की सुर्खियां में नहीं आना चाहिए. सीआईडी विभाग में जो खामियां हैं उसे दुरुस्त करने में अनिल विज जुटे हुए हैं जो सक्षम हैं. अनिल विज सीआईडी संभालने में भी सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की और कहा कि विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

'अनिल विज सीआईडी संभालने में सक्षम हैं'

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद का साइड इफेक्ट ? सीएम मनोहर लाल की मीटिंग में नहीं पहुंचे अनिल विज

'हर नेता का धर्म है अपने वादे पूरे करे'
जेजेपी की तरफ से बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपये किए जाने की घोषणा के बारे में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में भी पेंशन को लेकर ठोस कदम उठाए थे. उन्होंने कहा कि हर नेता का धर्म होता है कि जनता से जो वादे किए होते हैं उन पर खरा उतरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details