हिसार: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु शनिवार को अपने हिसार स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. जिसके बाद पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. कैप्टन अभिमन्यु ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार के वादे केजरीवाल ने सत्ता में आने के लिए किए थे, उन्हें जनता अब जान चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार केजरीवाल को सबक सिखाएगी और दिल्ली में निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी.
'अनिल विज सीआईडी संभालने में सक्षम हैं'
सीएम और गृह मंत्री विज के बीच चल रहे सीआईडी विवाद को लेकर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये मामला मीडिया की सुर्खियां में नहीं आना चाहिए. सीआईडी विभाग में जो खामियां हैं उसे दुरुस्त करने में अनिल विज जुटे हुए हैं जो सक्षम हैं. अनिल विज सीआईडी संभालने में भी सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की और कहा कि विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.