हिसार: पूर्व वित्त मंत्री एक कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद के बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात की. इस दौरान नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो मेरे भी विधायक हैं. उनको बयान देने से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी कि मैं चौटाला परिवार के किसी सदस्य से मिला भी हूं या नहीं? मैं पिछले छ: महीने से चौटाला परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं मिला हूं? जब मैं मंत्री था तो रामकुमार गौतम फोन पर अकसर बात करते रहते थे और मैं भी उनका पूरा मान सम्मान करता हूं, लेकिन अब ऐसे ब्यान देकर उन्होंने अपनी सोच का परिचय दे दिया है कि वो किस हद तक सोच सकते हैं.
प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता
पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दौबारा से जो सरकार बनी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए धारा 370, जम्मू कश्मीर और राम मंदिर के पुराने विवाद को खत्म करने का काम किया है. साथ ही कैप्टन ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून लागू हो चुका है, हमारे पड़ोसी देशों में जो भी लोग रह रहे हैं और वो प्रताड़ित हो रहे हैं तो वो भारत में आकर रह सकते हैं. उनको यहां की नागरिकता दी जाएगी.
विपक्ष सीएए के सहारे लगा रहा नैया पार!
देशभर में 31 दिसंबर 2014 तक जो नागरिक आए हुए हैं, उन्हें एक प्रक्रिया के तहत नागरिकता दी जाएगी. जो इस देश के नागरिक हैं वो चाहे किसी भी धर्म और जाति के हों उन पर इस कानून का कोई असर नहीं पड़ेगा. विपक्षी नेता गलत प्रचार कर रहा है और झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीति की डूबती नैया को पार लंगाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. देश में जो प्रदर्शन विपक्षी दल करवा रहे हैं ये सब देश की जनता देख रही है और आने वाले समय में इनको इसका खामियाजना भुगतना पड़ेगा.
सीएए को लेकर लोगों को जागरुक कर रही पार्टी