हिसार: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार बनने के बाद से बीजेपी नेता शिवसेना पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन पर मुहर लगाते हुए चुनाव में ज्यादा सीटें जितवाई थी, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का निरादर करते हुए कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है.
कैप्टन अभिमन्यु का शिवसेना पर निशाना
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की ये सरकार और ये गठबंधन अनैतिक है. जनता इस गठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेगी. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि शिवसेना ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर 5 साल सरकार चलाएंगे. जनता से चुनाव में किए हुए वादों को अवश्य ही पूरा किया जाएगा.