हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत - मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कैप्टन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वो मंत्री-संत्री नहीं उससे बड़ी लड़ाई लडेंगे. यहां उन्होंने कहा कि हमने छोटी लड़ाई हारी है युद्ध नहीं हारे.

captain abhimanyu

By

Published : Nov 3, 2019, 7:44 PM IST

हिसार:विपक्ष ने सांझा षडयंत्र रचकर नारनौंद की जनता के साथ विश्वासघात किया है. यहां के लोग शीघ्र ही इस बात को भूलाकर नई ईबारत लिखने का काम करेंगे. यह बात पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे.

कैप्टन अभिमन्यु के संकेत

पूर्व वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारनौंद हल्के में काम बहुत हुए हैं और नारनौंद हलके में मंत्री संत्री की राजनीति बहुत कर ली, मेरा आपसे निवेदन है कि आप मजबूती से मेरा साथ दे जाना अगली बार मंत्री संत्री कि नहीं और बड़ी लड़ाई लड़ेंगे. कैप्टन की बातों से साफ झलक रहा था कि अब वो सिर्फ मंत्री नहीं पूरे हरियाणा की कमान संभालने के लिए चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस बार वो अपनी सीट भी नहीं बचा पाए. यहां कैप्टन अभिमन्यु काफी शायराना भी दिखे, उन्होंने कहा कि 'हमको तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमारी तो कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था.'

विपक्ष ने बुना मायाजाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, इनेलो, बीएसपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मिलकर भी दस प्रतिशत मत हासिल नहीं कर पाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल तक बीजेपी की सरकार पारदर्शी तरीके से चलेगी.

पहले अधूरे पड़े विकास कार्य होंगे पूरे

यहां लोगों को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद हलके में अधूरे पड़े सभी विकास कार्यों को पूरा करवाया जाएगा. मैंने वित्तमंत्री रहते बंदोबस्त कर दिया था कि कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा. नारनौंद के विधायक भी यह कहने को मजबूर है कि हलके में विकास तो काफी हुआ है. कार्यकर्ता इस चुनावी परिणाम से हार ना मानें.

हमने छोटी लड़ाई हारी है युद्ध नहीं हारे

सभी कार्यकर्ता उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में जुट जाएं. हमने छोटी लड़ाई हारी है युद्ध नहीं हारे, लेकिन अगली लड़ाई जीतकर हलके को एक बार फिर से नंबर वन बनाने का काम करेंगे. मैंने पार्टी को खून पसीने से सींचा है और हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. हलके के लोगों को सोचना होगा कि सिरसा में एक ही कुनबे के पांच विधायक बने हैं. इसी लंबी सोच के साथ हलके के लोगों की तासीर बदलनी होगी.

ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम में नहीं कम हो रहा प्रदूषण का स्तर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 7वें दिन भी 450 के करीब

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि वे कभी नाकारातमक राजनीति नहीं करते और स्थानीय विधायक रामकुमार गौतम को मंत्री बनाना मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. नारनौंद हलके के विधायक का वोट बीजेपी की सरकार बनने का काम आया है. बीजेपी कार्यकर्ता मायूस न हों. वो संगठन के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी उसको पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जाएगा.

कैप्टन अभिमन्यु ने विधायक राम कुमार गौतम के पुत्र के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के अंदर बहुत गंदी भाषा का प्रयोग किया सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए उन्होंने समाज के ताने-बाने को तोड़ने का काम किया लेकिन हम ऐसी गंदी भाषा को प्रयोग करने वालों को भी आज माफ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details