हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद में निकाला गया कैंडल मार्च, लोगों ने दुखी मन से शहीदों को दी श्रद्धांजलि - कैंडल मार्च

नारनौंद में लोगों ने आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च निकालकर शहीदों की शहादत को नमन किया गया

नारनौंद में निकाला गया कैंडल मार्च

By

Published : Feb 16, 2019, 11:59 PM IST

हिसार: नारनौंद में लोगों ने आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च निकालकर शहीदों की शहादत को नमन किया गया.
अखिल भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष विष्णु उगालन ने बताया कि वीरवार को पुलवामा में आत्मघाती हमले में देश ने अपने 40 से अधिक जवानों को खो दिया. देश की इतनी बड़ी हानि के बाद पूरा देश दुख के साथ गुस्से में है.

उन्होंने आतंकवाद पर गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि पीठ पीछे हमला करने की जगह अगर हिम्मत है, तो सामने से आकर हमारी सेना का सामना करें. उन्होंने सरकार से सेना को आतंकवाद से निपटने के लिए पूरा सहयोग देने की मांग भी की. आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की.उन्होंने कहा कि देश का युवा सेना के जवानों के साथ खड़ा है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस प्रकार से कई बार हमले हो चुके हैं. पाकिस्तान कई बार गलत कदम उठा कर हमारे सैनिकों की हत्या कर चूका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details