हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वार्डों में लगाए जा रहे कैंप - hisar news

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान कई लोगों को अस्पताल तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते हांसी स्वास्थ्य विभाग ने वार्डों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं देने का बीड़ा उठाया है.

Camps are being organized in wards to prevent corona infection in hisar
Camps are being organized in wards to prevent corona infection in hisar

By

Published : Apr 23, 2020, 8:52 PM IST

हिसार: हांसी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लोगों के हेल्थ चेकअप के दायरे को बढ़ा दिया है. शहर के वार्डों में स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही हैं.

इस दौरान लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी पूछी जा रही है. बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने शहर के वार्ड 19 में मैडिकल कैंप लगाया. हेल्थ टीम का नेतृत्व डॉ, पवन ने किया और उनके साथ फार्मासिस्ट संजय, एएनएम अंजनीता, आंगनबाड़ी वर्कर नीतू मौजूद थीं.

हेल्थ कैंप में लगभग 225 लोगों की जांच की गई और दवाइयां दी गई. मैडिकल टीमों को अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तुरंत इसकी जानकारी हिसार में आला अधिकारियों को दी जाती है.

डॉ. पवन ने बताया की नागरिक अस्पताल के माध्यम से शहर के वार्डों में कैंप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया की लॉकडाउन के चलते जो लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच रहे हैं, उनको कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. अगर कोई कोविड संदिग्ध पाया जाता है तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details