हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतदाता सूची के लिए अभियान 12 और 13 दिसंबर को चलाया जाएगा - हिसार मतदाता सूची अभियान

हिसार में मतदाता सूचियों के लिए 12 और 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 16 नवंबर से आंरभ किया गया था.

hisar voter list campaign
hisar voter list campaign

By

Published : Dec 11, 2020, 10:05 PM IST

हिसार:मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम के तहत 12 और 13 दिसंबर को चलाया जाएगा विशेष अभियान सभी बीएलओ अपने बूथों पर रहेंगे उपलब्ध. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 16 नवंबर से आंरभ किया गया था. इसी कड़ी में कल 12 और 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे.

उन्होंने अभियान को लेकर सभी बूथ स्तर के अधिकारियों को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध रहने के निर्दश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान कोई भी नागरिक बूथ स्तर के अधिकारियों को मतदाता सूचियों के संदर्भ में अपने दावे तथ आपत्तियां दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार: मृतक किसान राममेहर के घर पहुंची कुमारी सैलजा, अर्पित की श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक (www.nvsp.in) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसपीडॉटआइएन पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत और सूचना के लिए चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details