हिसार: ईंट भट्टों में बनाई जाने वाली ईंट की कीमत महज 3 से 5 रुपये होती है, लेकिन हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक को यही ईंट एक लाख 17 हजार रुपये की पड़ चुकी है. दरअसल, कैमरों की जानीमानी कंपनी से हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक ने 15 कैमरे मंगवाए.
9 कैमरों की जगह मिली 9 ईंटें
कंपनी ने कोरियर के माध्यम से डिलीवरी भेजी. रिसीविंग लेने से पहले कोरियर बॉय से जब डिलीवरी को खुलवाकर देखा तो उसमें 15 कैमरों में से 9 कैमरों की जगह 9 ईंटे मिली. इस पूरी घटना को स्टोर मालिक ने कैमरे में रिकॉर्ड किया.
फोटो स्टोर मालिक को लगा कई लाख का चूना, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, प्रिंसिपल पर भी लगे कई गंभीर आरोप
पहल भी हो चुका है फ्रॉड
ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि स्टोर मालिक के साथ ये धोखाधड़ी एकबार पहले भी हो चुकी है. जब इसी कंपनी के 10 कैमरे मंगवाए गए और कोरियर में 4 कैमरों की जगह भी ईंट मिली. स्टोर मालिक ने घटना की जानकारी कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी है.
लॉजिस्टिक कंपनी को दी गई शिकायत
कंपनी की तरफ से उन्हें हिदायद दी गई की वो रिसीविंग ना दें. बता दें कि स्टोर मालिक ने इसको लेकर अभी कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है. कैमरा स्टोर ने लॉजिस्टिक कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. फिलहाल लॉजिस्टिक कंपनी मामले की जांच कर रही है.