हिसार: जिले के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को बर्खास्त पीटीआई के सवालों का सामना करना पड़ा. मंत्री के आने के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही काफी संख्या में बर्खास्त पीटीआई अपनी बहाली की मांग को लेकर रेस्ट हाउस पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीटीआई शिक्षक रेस्ट हाउस के सामने ही बैठ गए.
जब रणजीत सिंह पहुंचे तो वो पीटीआई शिक्षकों की बात सुनने के लिए पीटीआई शिक्षकों के पास पहुंचे. जिसके बाद वहां एक पीटीआई शिक्षक ने उनसे तीखे लहजे में बात की. इस पर मंत्री ने कहा कि वो चाहते तो रेस्ट हाउस कार्यक्रम के बाद सीधे निकल जाते, लेकिन धरनारत पीटीआई शिक्षकों की परेशानी जानने के लिए ही वो यहां आए.