हिसार: हांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हांसी के भाटला महजत रोड पर देर रात एक व्यापारी से 11 लाख रूपये लूटने के बाद उसे कार में जिंदा जला दिया गया. बताया जाता है की घटना से पहले व्यापारी ने अपने परिजनों से बात भी की थी, लेकिन जब तक पुलिस या परिजन मौके पर पहुंचते बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग चुके थे.
पुलिस ने व्यापारी के बेटे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राममेहर ने दोपहर 12 बजे के करीब 9 लाख 90 हजार रुपये एक्सिस बैंक से निकलवाए थे, जबकि 1 लाख रूपये उसके पास पहले से थे. उसने ये रकम देर रात करीब सवा ग्यारह बजे हिसार देनी थी, जिसके लिए वो अपनी गाड़ी टाटा इंडिको से हिसार जा रहा था.