हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 11 लाख, फिर कार सहित जिंदा जलाया - हांसी 11 लाख लूट व्यापारी

घटना से पहले व्यापारी ने अपने परिजनों से बात भी की थी, लेकिन जब तक पुलिस या परिजन मौके पर पहुंचते बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग चुके थे.

businessman robbed and burnt alive in hisar
हांसी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 11 लाख, फिर कार सहित जिंदा जलाया

By

Published : Oct 7, 2020, 2:10 PM IST

हिसार: हांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हांसी के भाटला महजत रोड पर देर रात एक व्यापारी से 11 लाख रूपये लूटने के बाद उसे कार में जिंदा जला दिया गया. बताया जाता है की घटना से पहले व्यापारी ने अपने परिजनों से बात भी की थी, लेकिन जब तक पुलिस या परिजन मौके पर पहुंचते बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग चुके थे.

पुलिस ने व्यापारी के बेटे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राममेहर ने दोपहर 12 बजे के करीब 9 लाख 90 हजार रुपये एक्सिस बैंक से निकलवाए थे, जबकि 1 लाख रूपये उसके पास पहले से थे. उसने ये रकम देर रात करीब सवा ग्यारह बजे हिसार देनी थी, जिसके लिए वो अपनी गाड़ी टाटा इंडिको से हिसार जा रहा था.

हांसी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 11 लाख, फिर कार सहित जिंदा जलाया

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम और नूंह में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

मृतक राममेहर ने खतरे का आभास होते ही फोन पर अपने परिजनों को बताया था कि 2 मोटरसाइकिल और 1 गाड़ी उसका पीछा कर रही है. लगभग 12 बजे पुलिस और परीजन मौके पर पहुचे तबतक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पुलिस के पहुंचने तक बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details