हिसार: जिले के उकलाना के मुगलपुरा गांव में रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने सिरसा से हथों गांव जाने वाली एक इनोवा कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी जिसके बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सात लोग घायल हो गए.
कार में कुल 13 लोग सवार थे जिसमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल थे. वहीं, जब बस और कार की टक्कर हुई तो कार पलट गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऐसे हादसे के बाद किसी का बच पाना बेहद मुश्किल था लेकिन गनिमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.