हिसार: सोमवार को नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में हरियाणा रोडवेज की वॉल्वो बस पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 40 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही बस चालक शंकर और परिचालक रामनिवास को भी हादसे में चोटें आई हैं.
चंडीगढ़-हिसार हाइवे पर पलटी वॉल्वो, 3 यात्रियों की मौत, 40 घायल - chandigarh hisar news
सोमवार को नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 3 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई.
चंडीगढ़-हिसार हाइवे पर बस हादसा
जानकारी के मुताबिक उकलाना के पास जाजनवाला-दनौदा के बीच ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से अचानक कार आ जाने से बस चालक ने ब्रेक लिए तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने यात्रियों को बचाने का कार्य शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया.